आ गई गड्ढों को उडक़र पार करने वाली इलेक्ट्रिक कार

By: Jan 8th, 2025 11:16 pm

टेस्ला को टक्कर देने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी ने किया कमाल, छह मीटर की छलांग लगाती है सुपरकार

एजेंसियां — बीजिंग

अगर आप सडक़ों पर गड्ढे या ऊंचे-नीचे स्पीड ब्रेकर गाड़ी के बंपर से टकराने या स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी के उछल जाने से परेशान हैं, तो चीन की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने इसका सॉल्युशन ढूंढ लिया है। एलन मस्क की टेस्ला भी अभी ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं बना पाई है, जिसमें कार सडक़ पर गड्ढा आने की स्थिति में उछलकर उसे पार कर ले। यहां तक कि अगर सडक़ पर कीलें (नेल्स) बिछे हों, तो उसे भी उडक़र पार कर ले। हालांकि चीन की ऑटो कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है। टेस्ला को सेल से लेकर टेक्नोलॉजी के मामले में टक्कर देने वाली चीन की ऑटो कंपनी बीवाईडी ने अपनी इलेक्ट्रिक सुपरकार सीईएस-2025 में शोकेस की है। यह कार बीवाईडी यांगवांग यू-9 है, जो पॉटहोल को जंप करके पार कर लेती है। बीवाईडी की यह कार तेज स्पीड में भी छह मीटर लंबी छलांग लगा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि यह कार बड़े-बड़े पॉटहोल या सडक़ पर किसी और तरह की बाधा को पार कर सकती है। अगर किसी एक्सप्रेस-वे पर कार तेज स्पीड में जा रही है, तो किसी तरह की बाधा आने पर ब्रेक लगाना कार के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह बड़े एक्सीडेंट को भी दावत दे सकता है। ऐसी स्थिति में यह कार काफी फायदेमंद है और यह उस तरह की बाधा को जंप करके पार कर लेती है। भारत में इस कार की कीमत करीब दो करोड़ रुपए होगी।

बीवाईडी यांगवांग यू-9 है सेल्फ ड्राइविंग कार

बीवाईडी यांगवांग यू-9 की यह टेक्नोलॉजी खुद से ही रोड का एनालिसिस करके उस पर पॉटहोल या कील इत्यादि को पहचान लेती है। उसी के आधार पर यह कार को हवा में उछालती है। यह कार को एक टन से अधिक के फोर्स के साथ हवा में उछालती है और कार को हवा में रखे रहती है।

इस सिस्टम पर चलता है बीवाईडी यांगवांग यू-9 का काम

बीवाईडी यांगवांग यू-9 को ई-4 प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस कार में कंपनी ने डीसस–एक्स इंटेलिजेंट बॉडी कंट्रोल सिस्टम दिया है, जो कई अनोखे फीचर्स ऑफर्स करता है। इस कार में कंपनी ने चार अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दी हैं, जो चारों व्हील के लिए टॉर्क को अलग-अलग कंट्रोल करने का काम करती है, जबकि सेंट्रलाइज्ड पावर जेनरेशन के लिए ही यह सिस्टम लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App