इमरजेंसी ने पहले हफ्ते कमाए 14.41 करोड़

By: Jan 24th, 2025 11:21 am

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में करीब 15 करोड़ की कमाई कर ली है। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फि़ल्म्स निर्मित इमरजेंसी की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। विवादों की वजह से कई बार रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म इमरजेंसी आखिरकार 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने की घटना पर आधारित इस फिल्म का पंजाब में विरोध भी हो रहा है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इमेरजेंसी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया। रविवार को इमरजेंसी ने 4.25 करोड़ की कमाई की।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने चौथे दिन 1.05 करोड़, पांचवे दिन और छठे दिन 01 करोड़ तथा सातवें दिन1 01 करोड़ की कमाई की है। इस तरह इमरजेंसी अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 14.41करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App