भराड़ी में कल होगी साइबर कमांडो के लिए परीक्षा

By: Jan 10th, 2025 9:51 pm

प्रदेश भर से 61 पुलिस जवानों ने किया है आवेदन

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल पुलिस को जल्द ही साइबर कमांडो मिलेंगे। साइबर कमांडो के लिए शिमला के भराड़ी में 11 जनवरी यानी आज साइबर कमांडो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पुलिस लाइन भराड़ी में एमएचए की टीम 11 जनवरी को परीक्षा करवाएगी। साइबर कमांडो परीक्षा के लिए प्रदेशभर से हिमाचल पुलिस के 61 पुलिस जवानों ने आवेदन किया है।

हिमाचल पुलिस के पास अभी 12 साइबर कामंडो हैं। साइबर कमांडो के लिए चयनित हुए जवानों को तीन माह की साइबर क्राइम सहित अन्य ट्रेनिंग दी जाएगी। साइबर कमांडो को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली, भोपाल और अहमदाबाद भी भेजा जाएगा।

बारीकियां सीखेंगे

ट्रेनिंग करने के बाद हिमाचल पुलिस के जवानों को भी साइबर क्राइम से जुड़ी बारीकियां बताएंगे। साइबर कमांडो मिलने के बाद प्रदेश में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को सुलझाने और लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि 11 जनवरी को साइबर कमांडो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App