Farmers Movement : 54 दिन से अनशन पर बैठे डल्लेवाल को फिर उल्टियां

मोर्चे और एसकेएम नेताओं में फिर नहीं बनी सहमति
21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी में किसान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के शनिवार को 54 दिन हो गए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात को डल्लेवाल को तीन-चार बार उल्टियां आईं। पहले वह रोजाना दो लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं। उधर, खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ हरियाणा के 10 और किसान भी अनशन पर बैठ गए।
वहीं खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में बैठक हुई है। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई गई, लेकिन सभी एसकेएम और शंभू-खनौरी बॉर्डर के नेताओं में एकता को लेकर फैसला नहीं लिया जा सका। एसकेएम ने इसके लिए अभी और समय की मांग की है। एसकेएम के नेता सोमवार को देश के लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच करेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App