मोहाली के बडमाजरा से गैंगस्टर गिरफ्तार, यह है मामला

By: Jan 24th, 2025 10:16 pm

मुकेश संगर, चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीते गुरुवार को यहां सेक्टर 38 में पुलिस की नाकाबंदी दौरान गोलीबारी करने के मामले में मोहाली के बडमाजरा इलाके से खतरनाक गैंगस्टर गगन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुसार गगन ने सेक्टर 38 में पुलिस पर फायरिंग की और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया था। यह गैंगस्टर मीत बाउंसर की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर गुरुवार शाम को पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक सफेद कार संदिग्ध तरीके से आई। बीट कॉन्स्टेबल प्रदीप ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार भगा दी और कुछ दूर जाकर एक व्यक्ति को उतार दिया। कार से उतरे गए व्यक्ति को कॉन्स्टेबल प्रदीप ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इसके बाद कार चालक अपने साथी को छुड़ाने वापस आया और पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया। जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पिस्टल निकालकर गोलियां चला दी। एक गोली सीनियर कॉन्स्टेबल प्रदीप की तरफ भी चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसी बीच कार चालक आरोपी अपने साथी को छुड़ाकर कार में फरार हो गया।

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में अब गैंगस्टर गगन को गिरफ्तार किया है। वह मोहाली के बडमाजरा इलाके में छिपा हुआ था। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। उम्मीद जता रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। चंडीगढ़ पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस के अनुसार जिस कार में आरोपी फरार हुए थे, वह सफेद मारुति फ्रांक्स कार लुधियाना की एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ड्रग्स के लेन-देन के सिलसिले में कॉलोनी में आए हो सकते हैं। सेक्टर 38 ए की इस कॉलोनी में पहले भी ड्रग्स के कई मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही पुलिस इस घटना के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App