लडभड़ोल में जगह-जगह पसरा कचरा

By: Jan 19th, 2025 12:55 am

स्वच्छ पंचायत का दर्जा हासिल करने के बाद भी खुले में दिख रहे कूड़े के ढेर
निजी संवाददाता-लडभड़ोल
लडभड़ोल में जगह जगह फैला कचरा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। जैसे जैसे क्षेत्र विकास की ओर बढ़ रहा है और लोगों का जीवन स्तर बढ़ रहा है। वैसे ही कूड़ा कचरा भी बढ़ रहा है। निरंतर बढ़ रहे कचरे को निपटाना परेशानी का सबब बन गया है। बारिश के दिनों में जगह जगह फैला कचरा बीमारियों को न्यौता दे रहा है। लडभड़ोल पंचायत को स्वच्छ पंचायत का दर्जा हासिल है पर रास्तों में बढ़ती गंदगी इस स्वच्छता पर ग्रहण लगा रही है। क्षेत्र के कुछ दुकानदार सहित अन्य लोग, बस स्टैंड के समीप , तहसील के समीप , लड़भड़ोल से चपलू पुल जाने वाले रास्ते आदि जगहों पर कूड़ा-कचरा फैला रहे है। लड़भड़ोल के राजेंद्र, उदय, ईशान, अर्पित, अक्षय आदि का कहना कि वे इस रास्ते से हर रोज सफर करते हैं । रास्ते में कूडा कचरा, टूटी काँच की बोतलें ,सडी हुई सब्जी कई प्रकार की गंदगी फैली हुई है जो बीमारियों को न्यौता दे सकती है।

उन्होंने कहा कि यहां ज़्यादातर बंदर और आवारा पशु सब्जी को खा रहे होते हैं। राहगीरों को इस रास्ते से बाजार जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कोई भी नोटिफाइड डंपिंग एरिया ना होने के कारण यहां जगह जगह कूड़ा कचरा देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में जगह जगह फैला कूड़ा देखकर लगता है कि हम शायद ‘स्वच्छता’ के अर्थ से अनजान हैं, या फिर इसे नजरअंदाज करने में खुश हैं। जब गांवों में गंदगी फैली है, तो यह कैसे माना जा सकता है कि विकास और स्वच्छता एक साथ बढ़ रहे हैं। शायद विकास के पहिए से जागरूक स्वच्छता मिशन क्षेत्र की अन्य बड़ी समस्या क्षतिग्रस्त सडक़ों के कारण रास्ते मे कहीं ब्रेकडाउन हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App