बेटियों को समान अवसर देना सभी की नैतिक-सामाजिक जिम्मेदारी

By: Jan 25th, 2025 1:17 am

केलांग में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यातिथि की अपील
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय संग्रहालय केलांग के सभागार में आयोजित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उप निदेशक एंव परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पारूल कटियार और विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने शिरकत की। जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस बार कार्यक्रम की थीम ‘सुनहरे भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण करना’ रही। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा ने बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं और हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस अवसर पर बेटीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें बाद में मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की थीम पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन किया और उनकी सरहना की। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी डाक्टर हीरा नंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व महिला मंडलों की महिलांए उपस्थित रही।

बेटियों के बिना किसी भी समाज की कल्पना असंभव
मुख्यातिथि पारूल कटियार ने कहा कि बेटियां समाज की नींव हैं। बेटियों के बिना किसी भी समाज की परिकल्पना करना असंभव है। बेटियों के सशक्तिकरण का सबसे महत्वपूर्ण जरिया शिक्षा है। एक महिला शिक्षित होगी तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होगा और पूरा समाज शिक्षित होगा। हम सभी को बेटा व बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियों को भी समान शिक्षा का अवसर प्रदान करना चाहिए व बेटियों के सपनों पर रोक नहीं लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना हम सभी की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है। बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि हम सभी महिलाओं के सम्मान व अधिकारों के बारे में चर्चा करेंए महिलाओं के अधिकारों का हनन व उन पर होने वाले अत्याचारों व सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे क्या कार्य किए जा रहे हैं। उनके बारे में विचार करें व उनको प्रचारित व प्रसारित करें ताकि सभी महिलाएं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो सके और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों की अपेक्षा कम है जबकि लाहुल-स्पीति में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App