प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुंभ चला है लाखों की संख्या में यहां साधु संत इकट्ठा हुए हैं। इनमें से कुछ बाबा ऐसे हैं जो सबका ध्यान खींच रहे हैं। और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। आज हम आपको महाकुंभ में मौजूद एक ऐसे बाबा से मिलाएंगे जिनके पहनावे को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इन बाबा के शरीर पर आपको बस सोना ही सोना दिखेगा । बाबा को लोग गोल्डन बाबा के नाम से संबोधित कर रहे हैं हालांकि बाबा ने अपना नाम एस के नारायण गिरी बताया है। बाबा के मुताबिक उन्होंने 6 करोड़ से अधिक रुपए का सोना अपने बदन पर डाल रखा है एसके नारायण गिरी महाराज निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए हैं । बाबा की मांने तो उन्होंने 4 किलो सोना पहन रखा है ।
अखाड़े में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं गोल्डन बाबा ने कहा कि उनकी उम्र 67 साल है और उनकी हर चीज साधना से जुड़ी हुई है । उनका यह सोना दिखावे के लिए नहीं बल्कि आध्यात्मिक जीवन और उनके गुरु को समर्पित श्रद्धा का रूप है । आपको बता दें कि बाबा ने सोने की घड़ी कंगन अंगूठी और यहां तक की सोने की छड़ी तक रखी है । उनकी छड़ी पर देवी देवताओं के लॉकेट लगे हुए हैं जो उनके मुताबिक साधना का चिन्ह है । बाबा के मुताबिक सोना साधना से जुड़ा हुआ है । और उनके हर गहने में आध्यात्मिक शक्ति है उनके मुताबिक धर्म और शिक्षा को साथ लेकर समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है ।