डाक्टरों के वित्तीय मामलों को निपटाएगी सरकार
सीएम सुक्खू का आश्वासन, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की सलाह
विशेष संवाददाता — शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही चिकित्सकों के वित्तीय मामलों का समाधान करेगी। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल से मुलाकात कर अपनी बात रखने को कहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के कैलेंडर लांचिंग पर मौजूद पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में चिकित्सकों के 200 पद भरने का फैसला किया है। भविष्य में सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में खाली दूसरे पदों को भरने का निर्णय भी लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आदर्श स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने को लेकर गंभीर है।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से उनके सभी मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने का आह्वान किया और इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय आने पर समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के वेतन और भत्ते को लेकर मामला सरकार के पास विचाराधीन है। चिकित्सा अधिकारी इस मामले का समाधान चाहते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का कैलेंडर भी लांच किया। इस मौके पर संघ के मुख्य सलाहकार डा. संतलाल, अध्यक्ष डा. राजेश राणा, डा. प्रवीण चौहान, डा. दीपक, डा. योगराज वर्मा और डा. अंजलि चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App