गुरप्रीत शाही ने देशभक्ति गीत गाकर बांधा समां

By: Jan 24th, 2025 12:54 am

पांवटा साहिब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की128वीं जयंती पर कार्यक्रम का किया आयोजन
कार्यालय संवाददाता पांवटा साहिब
शिवाजी स्पोट्र्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा पांवटा साहिब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने शिरकत की। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में नरेंद्र पाल सिंह नारंग, थाना प्रभारी पांवटा देवी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांभा, अतुल अग्रवाल मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कार्यक्रम की रेपरेखा बताई और कहा कि इस मौके पर हर वर्ष उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार पहली फरवरी से यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पांवटा साहिब के कई बच्चे हिमाचल सहित रणजी तक खेल चुके हैं। तदोपरांत क्लब द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

उसके बाद स्थानीय गायिका अंजलि कल्याण ने एक से बढक़र एक सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी। उसके बाद गायक गुरप्रीत शाही ने भी देशभक्ति गीत गाकर समां बांधा। केशव गर्ग ने भी प्रस्तुति दी। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने कहा कि देश की आजादी में योगदान देने वालों को हमेशा याद रखना चाहिए। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की तरफ रूझान देते हैं। उन्होंने क्लब को बधाई दी। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी लगतार 29वीं प्रतियोगिताओं को करवाने के लिए मधुकर डोगरी को बधाई दी। नगर परिषद के पार्षदों के अलावा कई गणमान्य लोगों के अलावा शिवाजी स्पोट्र्स क्लब के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App