महंगी प्रॉपर्टी में दुबई से आगे गुरुग्राम

By: Jan 7th, 2025 10:15 pm

देश में बढ़ी लग्जरी हाउसिंग प्रॉपर्टी की मांग, मुंबई-बंगलुरु भी पीछे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

अगर आपको लगता है कि दुबई में महंगे फ्लैट मिलते हैं, तो अपनी सोच बदल लीजिए। अपने देश के एक शहर ने महंगी अल्ट्रा-लग्जरी प्रॉपर्टी के मामले में दुबई को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, इससे मुंबई और बंगलुरु जैसे बड़े शहरों भी पीछे रह गए हैं। यह शहर कोई और नहीं बल्कि एनसीआर का गुरुग्राम है। अल्ट्रा-लग्जरी प्रॉपर्टी के मामले में गुरुग्राम काफी आगे निकल गया है। देश में इस समय लग्जरी हाउसिंग प्रॉपर्टी की मांग काफी बढ़ रही है। साल 2024 में काफी लोगों ने करोड़ों रुपए के फ्लैट सहित दूसरे हाउसिंग प्रोजेक्ट खरीदे। ऐसे में देखा जाए तो साल 2024 भारत के लग्जरी रियल एस्टेट बाजार के लिए एक महत्त्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ है। सुपर-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की मांग गुरुग्राम से लेकर मुंबई तक हो रही है।

डीएलएफ कैमेलियास प्रोजेक्ट सुर्खियों में

लग्जरी रियल एस्टेट कैटेगरी में गुरुग्राम ने मुंबई और दुबई को कड़ी टक्कर दी है। दिसंबर 2024 तक गुरुग्राम का डीएलएफ कैमेलियास प्रोजेक्ट भारत की रियल एस्टेट सुर्खियों में सबसे आगे रहा। इस प्रोजेक्ट में कई महंगे सौदे हुए। ऐसे में गुरुग्राम ने अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में मुंबई और दुबई दोनों को पीछे छोड़ दिया है। ओआरएएम डिवेलपमेंट्स के सीएमडी प्रदीप मिश्रा के मुताबिक डीएलएफ कैमेलियास में 16,290 वर्ग फुट के पेंटहाउस को एक कारोबारी ने 190 करोड़ में खरीदा। यह कीमत 1.80 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट के बराबर है। ऐसे में कैमेलियास भारत के सबसे महंगे हाई-राइज कॉन्डोमिनियम के रूप में सबसे आगे रहा।

कहां, कितनी है कीमत

मुंबई में जुहू को सबसे पॉश इलाका माना जाता है। ओआरएएम डिवेलपमेंट्स के मुताबिक, यहां प्रॉपर्टी की औसतन कीमत 55 हजार से 60 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। वहीं मालाबर हिल में यह कीमत 50 हजार से 55 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। वहीं, बात अगर दुबई की करें, तो यहां की सिलिकॉन ओएसिस में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 40 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। दुबई में पाम जुमेरह काफी चर्चित जगह है। यहां समुद्र के ऊपर कॉलोनी बनी है। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत सबसे ज्यादा है, जिसकी शुरुआत करीब एक लाख रुपए प्रति वर्ग फुट जो 10 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट तक जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App