पोषण वॉरियर ग्रुप से मिलेगी हेल्थ अपडेट

By: Jan 10th, 2025 1:15 am

गर्भवती, धात्री महिलाओं और प्रसव उपरांत बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए बैठक में महामंथन
जिला संवाददाता-केलांग
जिला जला लाहुल-स्पिति में गर्भवती, धात्री महिलाओं और प्रसव उपरांत बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर मे सुधार हेतु उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि जिला में महिला एवं वाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं को उनकी गर्भवस्था के दौरान जागरूकता एंव प्रसव उपरांत धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए जिला में पोषण वारियर व्हटसऐप्प ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर रखनी बाली सावधानियों, बच्चों के स्वस्थ्य सबंधित, स्तन पान, विशेष स्तन पान एंव पूरक आहार की श्रीघ शुरूआत के तरीकों के बारे में आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए हेल्थ एंव न्युट्रीश्यिन सबंधित वीडियों जारी कर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का संचालन जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल द्वारा किया जा रहा है।

इस ग्रुप के माध्यम से जिला के शून्य से छह माह के बच्चों के वजन,ा कुपोषित बच्चों, एनिमिक बच्चों के स्वस्थ्य पर निगाह रखी जाएगी और उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश देकर जिला के स्वस्थ्य सूचकांक को वेहतर करने बारे कार्य किया जाएगा जिसकी प्रतिमाह जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उदेश्य जोखिम वाली गर्भावती महिलाओं को समयपूर्व चिन्हित करना और उचित रेफरल के माध्यम से सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित बनाना भी है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में कार्य करने की नितांत अवश्यकता है ताकि जिला के बच्चों का बेहतर स्वस्थ्य सुनिश्चित किया जा सके जिसके लिए जिला में पौषण वारियर ग्रुप बनाने की पहल की गई है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, जिला कायक्रम अधिकारी संजय डोगरा, जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा, खंड विकास अधिकारी डाक्टर विवके गुलेरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंद्र कुमार, जिला वाल संरक्षण अधिकारी डाक्टर हीरा नंद आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App