Himachal Fraud : एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए पौने दो लाख रुपए, छानबीन शुरू
![](https://www.divyahimachal.com/wp-content/uploads/2025/01/1-109.jpg)
हमीरपुर के मसरेडू में शातिरों ने ग्रामीण को लगाई चपत, छानबीन शुरू
स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जिला में धोखाधड़ी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक मामला अब मसरेडू क्षेत्र से सामने आया है। सदर पुलिस थाना के तहत आते भोटा क्षेत्र के मसेरड़ू गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात शातिर ने लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए हैं। शिकायतकर्ता के साथ यह धोखाधड़ी 18 दिसंबर, 2024 को हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को वह भोटा स्थित एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था। इस दौरान एटीएम में मौजूद किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल लिया।
शातिर ने बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए की राशि निकाली ली है। शातिर ने सबसे पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले तथा उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और हरियाणा के सिरसा से भी रुपए निकाले हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App