हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग लाया सिंगल विंडो सिस्टम
मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग को भेजी रिपोर्ट; विभागों, निगमों और बोर्डों के खाली पदों की एक साथ मिलेगी जानकारी
नीलकांत भारद्वाज-हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में अब होने वाली भर्तियों में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा। कहा जा रहा है कि इस सिस्टम को लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने वायर फ्रेम यानी पोर्टल में डिजाइन और अन्य तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस सिलसिले में विस्तृत रिपोर्ट मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आयोग की ओर से विभागों, निगमों और बोडों की ओर से भर्तियों की रेक्विजिशन यानी डिमांड को ऑनलाइन ही पोर्टल पर लिया जाएगा।
इससे न केवल भर्तियों के आयोजन में तेजी आएगी बल्कि इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी। मौजूदा राज्य चयन आयोग के पास जो भंग हो चुके पुराने कर्मचारी चयन आयोग के 80 पोस्ट कोड के तहत 1423 पद भरने के लिए पड़े हैं उनको भरने की सारी प्रक्रिया भी सिंगल विंडो सिस्टम से ही करवाए जाने की उम्मीद है। आयोग ने इन पदों को भरने की अनुमति के लिए राज्य चयन आयोग की ओर से सरकार को प्रोपोजल बनाकर भेजी है। इससे एक साथ प्रदेश के कई युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। इन भर्ती प्रक्रिया में जेबीटी, जेओए आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं जो कि भरे जाने हैं। एचडीएम
नए फीचर जोडऩे पर फोकस
भर्ती को लेकर चलने वाले लंबे पत्राचार की उलझन भी समाप्त हो जाएगी। बताते हैं कि पोर्टल में कई नए फीचर को भी जोड़ा जा रहा है। इस सिंगल विंडो सिस्टम के फंक्शन में सारी फ्रेश वैकेंसी इसमें अपलोड हो जाएंगी जिसे नौकरी का इंतजार कर रहे युवा भी आसानी से देख सकेंगे। बताते हैं कि ज्यादा पदों वाले पोस्ट कोड की भर्तियों में यह सिस्टम काफी मददगार साबित होगा।
कम पद होने पर ओएमआर बेस्ड परीक्षा का प्रावधान
आने वाले समय में भर्तियों की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी लेकिन यदि किसी पोस्ट कोड की भर्ती में नंबर ऑफ केंडीडेट कम होंगे तो वहां ओएमआर शीट बेस्ड एग्जाम भी करवाने का प्रावधान रहेगा। राज्य चयन आयोग के रूल नंबर-14 और सबरूल- 14 में इसकी व्यवस्था की गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App