हिमाचल टी-10 टेनिस क्रिकेट चैंपियन, 14 रन से हराया बिहार
लखनऊ में फाइनल मुकाबले में अंडर-19 टीम ने 14 रन से हराया बिहार
स्टाफ रिपोर्टर— ठियोग
हिमाचल के युवाओं ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवाया। लखनऊ में टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता में हिमाचल की अंडर-19 टीम ने गोल्ड जीता। हिमाचल की टीम ने बिहार को 15 रन से हराकर खिताब कब्जाया। प्रतियोगिता लखनऊ में आठ से दस जनवरी तक करवाई गई, जिसमें अंडर-19 और अंडर-15 में छह टीमों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चले लीग मुकाबलों के बाद हिमाचल की अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि अंडर-15 की टीम क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। अंडर-19 टीम के फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने बिहार के सामने दस ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बिहार की टीम 87 रन ही बना पाई।
हिमाचल टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष यदुराज सिंह चौहान ने टीम के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। टीम के सहयोग करने के लिए एसोसिएशन ने ठियोग के व्यापारी काव्या शिवा ज्वेलर्स, नगर परिषद ठियोग के अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विवेक थापर, पार्षद अनिल ग्रोवर, ठियोग कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, जिला परिषद सदस्य देवरीघाट राजेश कंवर, युवा कांग्रेस ठियोग के पूर्व अध्यक्ष मदन शर्मा, आशीष चौहान प्रदेश महासचिव डा. रणजीत वर्मा, प्रदीप, कृष्ण लाल शर्मा, कुलदीप वर्मा ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App