Himachal Weather : प्रचंड शीतलहर की चपेट में हिमाचल

By: Jan 11th, 2025 10:54 pm

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज; चोटियों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड, दिनभर छाए रहे बादल

आज भी बर्फबारी-बारिश की संभावना, सात जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
कल से साफ रहेगा मौसम, 16-17 को फिर वर्षा का पूर्वानुमान
हिमपात से बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही

चीफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश में शनिवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। लाहुल-स्पीति और कुल्लू सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। एक सप्ताह बाद मौसम के बदलने से एक बार फिर से प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। शनिवार को रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास, चंबा के दुर्गम क्षेत्र भरमौर में भी दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि शिमला समेत पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे। रविवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी के कई क्षेत्रोंं में शनिवार को सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। रविवार से ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिला में घने कोहरे का येलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में अगले तीन दिन तक कोहरा छाएगा। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। बर्फबारी होने के बाद वीकेंड पर कुल्लू, मनाली, शिमला में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। अटल टनल होकर पर्यटक लाहुल पहुंच रहे हैं। हालांकि खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को कुल्लू से अटल टनल रोहतांग के लिए वाहन नहीं भेजे गए। देशभर से मनाली पहुंचे टूरिस्ट को सोलंग नाला तक जाने की इजाजत दी गई। सोलंग नाला में पर्यटकों ने दिनभर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइकिंग और होर्स राइडिंग का आनंद उठाया।

ऊना में शनिवार को ट्रेनें अढ़ाई से तीन घंटे देरी से पहुंचीं। प्रदेश में जिस तरह से मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया था, उस हिसाब से मौसम ने करवट तो बदली है, परंतु अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलावा कहीं से भी बर्फ या बारिश की सूचना नहीं है। शनिवार को प्रदेश भर में शीतलहर चली और आसमान में पूरा दिन बादल छाए रहे। इससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है, क्योंकि इससे पहले तापमान में बदलाव आ गया था और दोपहर में धूप की तपिश से लोग ठंड से राहत ले रहे थे। सोमवार से फिर मौसम वैसे ही साफ हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में रविवार को भी राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा 13 से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 16 से फिर मौसम खराब होगा। 16 व 17 जनवरी को कुछ स्थानों पर दोबारा से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट होगी। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। हिमाचल में इन दिनों ताबो में सबसे कम माइनस 10.2 डिग्री तापमान चल रहा है। वहीं 12 से 15 जनवरी तक सुबह और देर रात के समय निचले पहाड़ी मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा पडऩे की भी संभावना है। शीत लहर भी लोगों को परेशान करेगी। कडक़ड़ाती ठंड में लोगों को ऐहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

जिला तापमान
शिमला 6.0
सुंदरनगर 4.6
भुंतर 1.6
कल्पा 0.2
धर्मशाला 4.5
ऊना 4.4
मनाली -0.9
कुफरी 4.8
कुकुमसेरी -4.9
समदो -5.9
सराहन 3.2
ताबो -10.2


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App