वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 में छाए हिमाचल के होनहार, सुपर-100 में छह छात्रों ने पाया स्थान

By: Jan 9th, 2025 9:32 pm

वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 में छाए हिमाचल के होनहार, तीसरी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने दिखाया हुनर

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में लांच किए गए प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 में हिमाचल प्रदेश के छह बच्चों ने कड़ी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत सुपर 100 में अपनी जगह बनाई है। यह प्रोजेक्ट वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों के कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र भाग लेते हैं। हिमाचल में वीरगाथा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न गतिविधियां समग्र शिक्षा माध्यम से कराई गईं।

प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 की लांचिंग इस वर्ष पांच सितंबर को की गई थी, जिसके तहत स्कूल स्तर पर बच्चों ने अपनी एंट्री माय गर्वमेंट पोर्टल पर ऑनलाइन जमा की। छात्रों ने वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों, जैसे कविताएं, पैराग्राफ लेखन, पेंटिंग और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियां में भाग लिया। सुपर 100 के बच्चों को रक्षा एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इन्होंने मारी बाजी

हर्षिता (चौथी ) राजकीय प्राथमिक पाठशाला थामारी (मंडी), ओजस (12वीं) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग (शिमला) शामिल हैं। इनके अलावा रोहींन (आठवीं) कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी (शिमला) और वंशिल चौहान (कक्षा पांचवीं) दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला, अक्षिता (आठवीं) एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर (मंडी) और शुभम ओटा (10वीं) सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App