लामा चंपा कलजंग को सम्मान

By: Jan 23rd, 2025 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
देश के प्रसिद्ध समाजसेवक और कर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष लामा चंपा कलजंग को उनकी निस्वार्थ और अनुकरणीय सेवा के सम्मान में कर्नाटक राज्य पुरस्कार करुणाद कायक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया। लामा चंपा कलजंग हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल-स्पीति जिला के चिच्चम गांव से है। करुणाद कायक सम्मान पुरस्कार क्रांतिसूर्य जयभीम सेना पुनस्र्थापना के उद्घाटन के अवसर पर 18 जनवरी को दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य सिथ्त गजेंद्रगढ़ गदग जिला में सामाजिक सेवा क्षेत्र में प्रदान किया गया। कर्मा फाउंडेशन ने 2008 से कर्नाटक राज्य में देश के जरूरतमंद और दृष्टिबाधित छात्रों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फाउंडेशन पिछडे ़और वंचित छात्रों और गरीबों के लिए नि:शुल्क शिक्षा और छात्रावास सुविधाए प्रदान करता है। फाउंडेशन का अपना लाइब्रेरी भी है। कर्मा फाउंडेशन गरीब वंचित महिलाओं के लिए कंप्यूटर और सिलाई पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App