एचपी बोर्ड के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी, जल्द करें चेक

By: Jan 8th, 2025 9:33 pm

धर्मशाला – मार्च 2024-25 सत्र के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के वोकेशनल विषयों के छात्रों के प्रैक्टिकल फरवरी, 2025 में आयोजित किए जाएंगे। एसपीडी (स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह प्रैक्टिकल दो चरणों में होगा। समर क्लोजिंग स्कूल्स के लिए तीन फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक, जबकि विंटर क्लोजिंग स्कूल्स के लिए 13 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक।

यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी संबंधित संस्थाएं निर्धारित तारीखों पर इस प्रैक्टिकल के आयोजन की तैयारी करें। प्रैक्टिकल के दौरान, सभी विद्यालयों और संस्थाओं को अपने शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता होगी, ताकि परीक्षा में कोई रुकावट न आए। सभी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन तारीखों के अनुरूप अपनी तैयारी पूरी करें और सभी आवश्यक चीजों को सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App