थुंदल में दो साल से नहीं पहुंची एचआरटीसी बस

दो साल पहले बरसात में धौल से थुंदल के बीच तीन जगह से टूट गई थी सडक़, आज तक नहीं लगा डंगा
स्टाफ रिपोर्टर—चौपाल, नेरवा
उपमंडल चौपाल की दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुंदल के लोगों को एचआरटीसी की बस के दर्शन नहीं हुए है। थुंदल के ग्रामीण इसका मुख्य कारण लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बता रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग लगभग दो साल में एक अदद दीवार का निर्माण नहीं कर पाया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक बीते 2023 में भारी बरसात के चलते धौल से थुंदल के बीच तीन जगह पर सडक़ टूट गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी तक सडक़ को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई है। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने जैसे-तैसे करके दो जगह तो डंगे लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया था, लेकिन उन डंगों का भी लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंच सका। इसका कारण यह है कि मुख्य डंगे का निर्माण कार्य अभी तक विभाग की ओर से शुरू नहीं किया गया है। इस वजह से थुंदल वाले लोगों को एचआरटीसी बसों का फायदा नहीं मिल पा रहा है। गांव वासियों को गांव से दो किलोमीटर पूर्व ही धौल नामक स्थान पर उतरना पड़ता है और वहां से थुंदल, पिहाच, देवरी, भुन्नी, देलमू इत्यादि गांव के लिए पैदल ही अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है।
ऐसे में उन लोगों को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें सामान लेकर अपन घर तक पहुंचना होता है। गौर रहे कि थुंदल गांव के लिए नेरवा डिपो द्वारा उपमंडल मुख्यालय चौपाल और सोलन डिपो द्वारा राजधानी शिमला से सीधी बसें चलाई जाती है, लेकिन बीते दो सालों से ये बसें केवल व केवल धौल तक ही पहुंच रही है। इतने लंबे अरसे से गांव तक बसें न पहुंचने के कारण लोक निर्माण विभाग पर सवाल तो उठने लाजमी है, साथ ही साथ ग्रामीणों ने विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताया है। उधर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बाबू राम शर्मा ने कहा कि उपरोक्त मार्ग पर डंगा लगाने का कार्य ठेकेदार को आबंटित किया गया था, जिसने कार्य पूरा नहीं किया, इसमें दोबारा टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App