बस सेवा बहाल न की, तो करेंगे प्रदर्शन
कुटलैहड़ के कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में बस सेवाएं बंद होने पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी चेतावनी
नगर संवाददाता-बंगाणा
कुटलैहड़ के कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में बस सेवाएं बंद होने पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सरकार को चेताया है कि यदि यह सेवाएं 15 दिनों में बहाल न हुई तो वे ग्रामीणों के साथ सडक़ों को प्रदर्शन करेंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के गृह जिला में आम जनता के साथ, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों को परेशानी हो रही हे।
नई सडकों के साथ-साथ पुरानी सडक़ों पर भी बस सेवा को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्यों पर इसका विपरीत प्रभाव हो रहा है। कुटलैहड़ के दूर-दराज के क्षेत्रों की पुरानी सडक़ों- हंडोला से जगातखाना, बंगाणा से चपलाह व नई सडक़ों-लिदकोट से सलांगडी वाया चुगाठ-सहनाल, सैली से हण्डोला वाया कमून पर बस सेवा बंद कर दी गई है। कंवर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को कम से कम अपने गृह क्षेत्र के लोगों की परेशानियों पर तो ध्यान देना ही चाहिए और यह रुट जल्द बहाल करने चाहिये जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वीरेन्द्र कंवर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 दिनों के भीतर इन सडक़ों पर बस सेवा सुचारू रूप से बहाल नहीं कि गई तो ग्रामीण सडक़ों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App