Ind vs Eng 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

By: Jan 21st, 2025 4:17 pm

भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। मैच में फिल साल्ट विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ बेन डकेट के साथ ओपनिंग करेंगे। कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं, हैरी ब्रुक को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

बता दें कि जोफ्रा आर्चर करीब चार साल बाद भारत की धरती पर मैच खेलने उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत की धरती पर अपना मैच 20 मार्च 2021 में खेला था। वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड भी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में चोट के चलते मैदान से दूर थे। अब उनकी भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर आदिल रशीद को भी टीम में शामिल किया है।

इस प्रकार इंग्लैंड की प्लेइंग 11- बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App