भारत ने 116 रन से रौंदा आयरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्ज प्लेयर ऑफ द मैच

By: Jan 13th, 2025 12:06 am

महिला टीम का सीरीज पर कब्जा, जेमिमा रोड्रिग्ज प्लेयर ऑफ द मैच

एजेंसियां— राजकोट

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। टीम ने रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में 116 रन की जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 370 रन स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने शतकीय पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App