पहला वनडे छह विकेट से जीता भारत, राजकोट में आयरलैंड को मात, प्रतिका-तेजल की फिफ्टी
एजेंसियां— राजकोट
भारतीय वूमंस ने राजकोट में हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही आयरिश टीम ने 238/7 का स्कोर बनाया। कप्तान गैबी लुइस ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। प्रतिका रावल ने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। तेजल हसनबीस ने नाबाद 53 रन बनाए।
आयरलैंड से ऐमी मागुइरे ने तीन विकेट लिए। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने ओपनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। स्मृति ने 29 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। हरलीन दियोल ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नौ रन की पारी खेली। वहीं, प्रतिका रावल ने अपने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 96 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तेजल हसनबीस ने वनडे करियर में पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर भारत को 15 ओवर बचे रहते ही जीत दिला दी।
मंधाना के सबसे तेज चार हजार रन पूरे
स्मृति मंधाना वूमंस वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गईं। वह अब वनडे में इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की 15वीं और मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App