इंडियन आर्मी की अग्रिवीर भर्ती : फिजिकल टेस्ट में 150 युवा पास

By: Jan 22nd, 2025 9:40 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

इंडियन आर्मी की अग्रिवीर भर्ती के आखिरी दिन हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में छठे दिन बुधवार को हमीरपुर जिला की सुजानपुर टीहरा तहसील और ऊना जिला की घनारी तहसील के युवाओं ने अग्रिवीर जीडी का फिजिकल टेस्ट दिया। जबकि हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के युवा अग्रिवीर क्लर्क, एसकेटी, टेक्रीकल और ट्रेड्समैन के फिजिकल टेस्ट में अपना दमखम दिखाया है।

इसके लिए करीब 600 युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 450 युवा ही फिजिकल टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे थे। 1600 मीटर दौड़ में करीब 200 युवा ही पास हो पाए। मेडिकल जांच तक महज 150 युवा ही पहुंच पाए हैं।

निदेशक के निर्देश

थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि गुरुवार को भर्ती मैदान में फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण युवाओं का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए चयनित युवाओं को सुबह पांच बजे मैदान में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी युवाओ का मेडिकल परीक्षण समय पर किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App