राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 के काम से उद्योग मंत्री निराश
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद चौथी बार आई हाई पॉवर जांच कमेटी ने टिंबी से शिरीक्यारी तक मौके पर की जांच
उदय भारद्वाज-शिलाई
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद चौथी बार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 की जांच के लिए आई हाई पॉवर जांच कमेटी ने टिंबी से शिरीक्यारी तक मौका पर जांच की। इस दौरान शिलाई प्रवास पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौका पर रूक गए। मौका पर कंपनी द्वारा किए गए काम से वह काफी नाराज दिखे। उन्होंने इस मामले की शिकायत भूत्तल परिवहन मंत्री दिल्ली से करने की बात कही। मौका पर पीडि़त लोग उनसे भी मिले तथा लोगों ने अपने नुकसान के बारे उनसे बातचीत की। कंपनी के कार्य में अनियमितताओं के चलते उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान काफी नाराज नजर आए। उन्होंने मौका पर पहुंचे लोगों को कहा कि निर्माण कंपनियों ने जिस तरह यहां कार्य किया है उसकी गुणवत्ता बहुत घटिया है। कंपनी ने निर्माण का मलबा डंपिंग साइट पर डंप नहीं किया है, बल्कि हर किसी की जमीन पर डालकर बेहद नुकसान किया है। पेड़ों की बेरहम कटाई, बरसाती खड्डों में मलबा डाला है जो बरसाती पानी से बहकर लोगों की जमीन में घुस गया है।
जिससे लोगों की जमीन का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी शिकायत मिली है कि जिन लोगों ने कंपनी से कांटेक्ट में काम लिया है काम पूरा करने के बाद कंपनी लोगों के करोड़ों रुपए का भुगतान करने में भी आनाकानी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वह यहां किए गए कार्य की रिपोर्ट, हुए नुकसान की रिपोर्ट, फोटो व वीडियो भूत्तल परिवहन मंत्री को सौंपकर अवगत करवाएंगे तथा कार्य में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एक केंद्रीय हाई पावर जांच कमेटी की मांग करेंगे। उन्होंने मौका पर प्रशासन व सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके की रिपोर्ट जल्द तैयार करें तथा जिन-जिन का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व सरकार के समय विपक्ष में रहकर भी कई बार आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए तथा जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा मिलना चाहिए। जनता व जनता का हित उनकी प्राथमिकता है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पहले वह दिल्ली जाकर भूत्तल परिवहन मंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो लोगों के हक दिलाने के लिए कानून का भी सहारा लेने में गुरेज नहीं करेंगे। जनता उनके लिए सर्वोपरि है। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App