IPPB : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई

बैंक की नौकरी की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने आईटी मैनेजर स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी यही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 68 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की यह वैकेंसी आईटी और इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के लिए है। यह वैकेंसी रेगुलर है, जिनमें बैकलॉग पद भी शामिल हैं। वहीं आईटी सिक्योरिटी में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भी सात वैकेंसी निकली हैं। जो कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरी जाएंगी।
आयुसीमा : इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : आईपीपीबी की इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी यही शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, डेबिट कार्ड आदि के जरिए कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट मैनेजर आईटी 54
मैनेजर आईटी
(पेमेंट सिस्टम) 01
मैनेजर आईटी (इनफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एंड क्लाउड) 02
मैनेजर आईटी (एंटरप्राइज डाटा
वेयर हाउस) 01
सीनियर मैनेजर-आईटी –
(पेमेंट सिस्टम) 01
सीनियर मैनेजर-आईटी (इनफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क
एंड क्लाउड) 01
सीनियर मैनेजर-आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग,कॉन्ट्रेक्ट मैनेजमेंट, एसएलए, पेमेंट्स) 01
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट 07
उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App