बूंद -बूंद को तरसा जलोह गांव, लोग परेशान

By: Jan 25th, 2025 12:55 am

सुंडला में लोगों ने विधायक डीएस ठाकुर से मिलकर मांगा समस्या का समाधान
निजी संवाददाता-सुंडला
सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रेकड़ी के जलोह गांव के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सुंडला में विधायक डीएस ठाकुर से पिछले काफी समय से पेयजल समस्या के स्थाई हल को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल समस्या के चलते ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को कई मर्तबा जलशक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ्समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक डीएस ठाकुर ने मौके पर ही जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात की। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि तीन दिनों के भीतर जलोह गांव में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का हल करके राहत प्रदान कर दी जाएगी।

ग्रामीणों ने समस्या के हल को लेकर तत्परता दिखाने पर विधायक का आभार जताया। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल में बीडीसी मेंबर विनोद कुमार, अंजू कुमारी, कमला, अनिता, विमला, केहर सिंह, अमित, प्रताप, भक्त राम, गोविंद, जगदीश, मनीष, मनोज व सुधीर शामिल रहे। उधर, दोपहर बाद विधायक डीएस ठाकुर ने एनएचपीसी के सहयोग से सुंडला में निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App