जमा दो-दसवीं की डेटशीट में हो बदलाव

निजी स्कूल संचालक संघ ने शिक्षा बोर्ड सचिव को सौंपा मांगपत्र
स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग एनसीईआरटी के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा धर्मशाला में आयोजित परख पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इसके चलते निजी स्कूल संचालक संघ ने निजी स्कूलों को भी इसमें शामिल करने पर सरकार व बोर्ड की सराहना की है। निजी स्कूल संचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब 50 निजी स्कूलों को मास्टर ट्रेनिंग के लिए प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, बोर्ड अध्यक्ष तथा बोर्ड सचिव का आभार जताया।
इस दौरान निजी स्कूल एसोसिएशन ने एक मांगपत्र भी बोर्ड सचिव को सौंपा, जिसमें उन्होंने दसवीं तथा जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में संशोधन करने, तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा मूल्यांकन निजी स्कूलों को अपने स्तर पर करने की अनुमति मांगी। इसके अलावा अध्यक्ष ने सुपरिंटेंडेंट पैकट से संबंधित दस्तावेज व्यय का विवरण ऑनलाइन करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा मुद्रित पुस्तकों का डिजिटल कंटेंट बच्चों और स्कूलों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया जाए। अध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर ने शिक्षा बोर्ड द्वारा कुछ ही समय में किए गए सुधारों, संघ की मांगों पर सकारात्मक कार्यों के लिए बोर्ड सचिव का आभार जताया। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि संघ की उचित मांगों का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App