जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यह रहा पेपर का शेड्यूल
एनटीए 19 को दे सकता है एडमिट कार्ड 22 से 30 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। 19 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। पहले सत्र में पेपर-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जबकि, पेपर-2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउलोड कर सकते हैं। बता दें, जेईई मेन्स में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर उन लोगों के लिए है, जो यूजर इंस्टीट्यूट द्वारा पेश किए जाने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं। दूसरे पेपर में दो भाग हैं। पेपर-2ए बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए है और पेपर 2बी बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स के लिए है।
पेपर का शेड्यूल
पेपर-1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी पेपर-2 30 जनवरी
एग्जाम सिटी स्लिप का महत्त्व
सिटी स्लिप से उम्मीदवार यह जान पाएंगे कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित है। इसके बाद, एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा की समय-सारणी और अन्य जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्लिप सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद सेशन-1 की एडमिट कार्ड या एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App