आठवीं पास को नौकरी का मौका
प्रदेश की मल्टीनेशनल सिक्योरिटी कंपनी ने मांगे आवेदन, 18 से 60 होनी चाहिए आयु
जिला संवाददाता- कांगड़ा
नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। जिसके इंटरव्यू मंडी में होंगे। प्रदेश की मल्टीनेशनल सिक्योरिटी कंपनी ने विभिन्न कैटिगरी के पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 तक रखी गई है। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा विभिन्न पदों में सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, डाटा एंट्री आपरेटर, ड्राईवर, हाउसकीपिंग क्लीनिंग, पियन, आफिस कोआर्डिनेटर, कंप्यूटर टीचर, एग्रीकल्चर टीचर, होटल वेटर, सेल्स मैनेजर, जनरल लेबर हेल्पर के पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा तकरीबन ‘97’ पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। इन पदों के लिए महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आठवीं पास से लेकर स्नातक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन संबंधित पदों की लिखित परीक्षा के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी।
सिक्योरिटी कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। यह परीक्षा भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा ही पूरी की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन यहां भेजें इच्छुक उम्मीदवार सिक्योरिटी कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 6230830235 पर अपना रिज्यूम एवं शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। इन पदों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा। सुरक्षा गार्डों की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच एवं वजन 55 किलोग्राम, सीना 31’32 एवं मेडिकल रिपोर्ट से फिट होना अनिवार्य किया गया है। ड्राइवर पदों के लिए एलएमवी, एचएमवी लाइसेंस होना जरूरी है। डाटा एंट्री आपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को डीसीए, एमसी पास डिप्लोमा होना अनिवार्य है। एक्ससर्विसमैन इंडियन आर्मी से रिटायर्ड उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। एक्ससर्विसमैन आवेदन के साथ अपनी रैंक डिस्चार्ज बुक अवश्य साथ में भेजें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App