जुखाला के अमरजीत खो-खो विश्वकप में तकनीकी अधिकारी

By: Jan 10th, 2025 10:22 pm

दिल्ली में 13 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

स्टाफ रिपोर्टर — जुखाला

दिल्ली में होने वाले खो-खो विश्वकप में जुखाला के अमरजीत ठाकुर बतौर तकनीकी अधिकारी सेवाए देंगे। इसकी पुष्टि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी। 13 से 19 जनवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विश्वकप खेला जाएगा, जिसमें 24 देशों के पुरुष तथा महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। गौरतलब है कि इस विश्वकप में हिमाचल से एकमात्र अमरजीत अधिकारिक तौर पर अपनी सेवाए देंगे। अमरजीत ठाकुर रानीकोटला स्कूल में बतौर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा कार्यरत हंै।

अमरजीत ठाकुर ने इस उपलब्धि पर खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी, हिमाचल खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव डीडी तनवर, चेयरमैन राकेश ठाकुर, एलआर वर्मा, लक्ष्मी दत्त, सीएल तनवर, विजय कुमार, चुनी लाल का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App