कल तक चलेगा कांगड़ा महोत्सव

By: Jan 17th, 2025 12:56 am

नगर परिषद मैदान में हल्की बारिश के बीच भी लोगों ने की जमकर खरीददारी

नगर संवाददाता- कांगड़ा
कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में नगरकोट मकर संक्रांति महोत्सव 18 जनवरी तक चलेगा। लेकिन आज हल्की बारिश के बीच भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। बता दें कि आयोजनकर्ताओं द्वारा लगाए गए विभिन्न खाने-पीने व अन्य दुकानों में विशाल वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । 18 जनवरी को प्रदेश के प्रसिद्ध गायक के इशांत भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान मैदान में खरीददारी, खाने-पीने और बच्चों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है।

सर्दी के मौसम से लोग ऊनी कपड़े, गर्म कंबल, रजाई और शॉल खरीद रहे हैं। मेले में लगी स्टॉलों पर रेडीमेड गारमेंट, चूडिय़ां, ज्वैलरी व हैंडीक्राफ्ट के सामान, लेडीज व जेंट्स पर्स, आदिवासी तेल व जूते आदि एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। बच्चे चाट, पकौड़ी, आइसक्रीम, भेलपुरी व अमरीकीभुट्टे खाने के साथ ही मेले में लगे झूले, चकरी सहित अन्य मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा भी विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App