केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कब तक करें आवेदन, जानिए

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला
प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र पहली फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोर्सेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम में एमए (एजुकेश, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, सोशलॉजी, सोशल वर्क, फाइन आट्र्स, न्यू मिडिया, जेएमसी, पॉलिटिकल सांइस, इकोनॉकमक्स, पंजाबी, योगा, जम्मू-कशमीर स्टडी), एमएससी (बायोइन्फॅर्मेटिक, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, पर्यावरण, जूलॉजी, बॉटनी) एमसीए, एमबीए, बैचलर ऑफ लाइबे्ररी एंड इन्फार्मेशन साइंस व एमकॉम,
पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा में पीजी डिप्लोमा इन अंबेडकर स्टडी, ट्राइबल स्टडी, जम्मू-कश्मीर स्टडी, दीनदयाल उपाध्याय स्टडी, योगा, हिंदू स्टडी, पीजीडीईएम, तिब्बती स्टडी, डिजास्टर मैनेजमेंट, अनुवाद, बॉयोइन्र्फॅोमेटिक, पीजीडीएटी, गाइडेंस और काउंसलिंग, जबकि सर्टिफिकेट कोर्स में डाटा जर्नलिज्म, न्यूज एंकरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंटेंट मैनेजमेंट, एप्लाइड मशीन लर्निंग, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, कैपिटल मार्केट में आवेदन कर सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App