लक्षद्वीप प्रशासन में सचिव बने हमीरपुर के कुलदीप सिंह ठाकुर

By: Jan 7th, 2025 10:45 pm

निजी संवाददाता — बड़सर

केंद्र सरकार ने यूटी कैडर के सीनियर प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप सिंह ठाकुर को अंडमान निकोबार प्रशासन के रेजिडेंट कमिश्नर के पद से पदोन्नत कर केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप में कानून मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सचिव तैनात किया है। इसके अतिरिक्त उन्हें लक्षद्वीप को-आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन का एडमिनिस्ट्रेटर भी तैनात किया गया है। कुलदीप सिंह ठाकुर बिझड़ी क्षेत्र के गांव पंथीयानि (धंगोटा) के मूल निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय धंगोटा में हुई तथा उन्होंने बाबा बालकनाथ कालेज चकमोह से स्नातक की उपाधि ग्रहण की। उन्होंने एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एलएलबी, एमफिल, जन संपर्क व पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री ग्रहण की और पब्लिक पॉलिसी में डाक्टरेट कर रहे हैं।

कोरोना काल में अनाथ, झोपड़पट्टी में रहने वालों और निर्धन परिवारों के बच्चों को खुले आसमान में पढ़ाने और उनके लिए भोजन, कपड़ों की सुविधा मुहैया प्रदान करने के लिए उनकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की गई थी और बच्चे उन्हें अब भी प्रोफेसर साहिब के नाम से पुकारते हैं। कोरोना काल में अपनी जेब से झोपड़पट्टी और निर्धन लोगों को घर का खाना मुहैया करवाने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में रहे तथा उन्हें अनेक पुरस्कार प्रदान किए गए थे। वह विभिन्न एनजीओ के माध्यम से समाज के निचले तबके के लोगों को मदद पहुंचाते हैं तथा समाज सेवा उनका जनून है। दिल्ली में कार्यरत हिमाचली संगठनों ने उनको प्रतिष्ठित पद पर तैनाती के लिए गृह मंत्रालय का धन्यवाद किया है और इसे एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App