देवभूमि कुल्लू में लोहड़ी पर्व की धूम

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
देवभुमि कुल्लू के भुंतर और रूपी घाटी में लोहड़ी पर्व सोमवार को पारंपरिक तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिलावासियों ने इस दौरान गच्चक, मंूगफली व रेवड़ी बांटकर त्योहार को मनाया। बच्चों और महिलाएं लोहड़ी के पर्व पर लोहड़ी मांगेंगे। गदिन से ही भुंतर और आस पास सुंदरिए मुंदरिए व अल्ली टल्ली नी लोहडि़ए के बोलों से गूंजता रहा और घर.घर जाकर लोहड़ी मांगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे और लोहड़ी पूजन किया जाएगा। जिला के रूपी घाटी में सबसे ज्यादा कार्यक्रम लोहड़ी और मकर संक्राति पर देवालयों में होते हैं यहां लोग सुबह के समय देवालयो में उमड़ेंगे। भुंतर में रविवार को भी दिनभर बच्चे समूहों में लोहड़ी मांगते नजर आए।
वहीं लोगों व दुकानदारों ने भी इन बच्चों को नाराज न करते हुए मूंगफली, गच्चक व रेवड़ी बांटी। सुंदर-मुंदरिए हो, तेरा कौन बिचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले धी ब्याई हो। मकर सक्रांति पर मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व को बाजार मंूगफली व गज्जक से गुलजार है। कुल्लू जिला में लोहड़ी का पर्वसोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। लोहड़ी पर्व के लिए दो दिन पहले ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। लोहड़ी पर्व को बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। लोगों ने अभी से ही मूंगफली, गच्चक व रेवडिय़ां सहित अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। लोहड़ी के लिए कुल्लू, भुंतर, मणिकर्ण, बंजार, मनाली, पतलीकूहल, आनी, निरमंड, सैंज के बाजारों में मूंगफली, गच्चक व रेवडिय़ों की दुकानों के साथ-साथ मिठाई की दुकानें भी सज गई हैं। ज्यादातर लोग बाजार में मूंगफली, गच्चक, मिठाई तथा अन्य गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं। लोहड़ी को लेकर गांवों से लोग मिठाई की खरीदारी करने बाजारों में आ रहे हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने मिठाई तैयार कर ली है। मूंगफली विक्रेताओं का कहना है कि लोहड़ी पर्व को लेकर मूंगफली व गच्चक की खरीददारी में तेजी आ रही है। लोग मूंगफली के साथ रेवडियों की भी खरीददारी कर रहे हैं। जिला कुल्लू में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App