अतिक्रमण हटते ही खुला मालरोड

एसडीएम डाक्टर पूनम बंसल की सख्त कार्रवाई ने सोलन में व्यवस्था कायम की, सरपट दौड़ीं गाडिय़ां
मोहिनी सूद-सोलन
सोलन शहर में जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का असर अब साफ नजर आने लगा है। मालरोड पर शनिवार को सडक़ पूरी तरह से खुली हुई थी, जिससे यातायात में कोई रुकावट नहीं आई। हालांकि मुख्य बाजार में कुछ स्थानों पर दुकानों का अतिक्रमण अभी भी दिखाई दिया, लेकिन मालरोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें निर्धारित जगह में ही लगाई। इस अभियान की अगवाई उपमंडलाधिकारी सोलन डाक्टर पूनम बंसल ने की, जिन्होंने माल रोड, राजगढ़ रोड, शामती और अस्पताल रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने सोलन बाजार का दौरा किया और आम लोगों से उनके विचार जाने। इस कार्रवाई को लेकर सोलन शहर की जनता ने प्रशासन के कदम की सराहना की है। लोगों का मानना है कि यह कदम न केवल सडक़ों को चौड़ा करेगा, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार करेगा। अतिक्रमण हटाने के बाद बाजारों में अनुशासन और सफाई की स्थिति बेहतर हुई है। सोलन की जनता ने इसे एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा है, जिससे बाजार का माहौल बेहतर हुआ है और यातायात सुगम हो गया है। (एचडीएम)
कुलदीप ठाकुर ने कहा कि अतिक्रमण के कारण हम लोगों को बाजार में चलते समय हमेशा समस्या होती थी। मालरोड और अस्पताल रोड पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया था। प्रशासन ने जो कदम उठाया है, वह बिलकुल सही है। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण और सामान रखना अनुचित है। यह न केवल सडक़ों को तंग करता है, बल्कि हादसों की संभावना भी बढ़ाता है। हमें उम्मीद है कि यह अभियान केवल कुछ दिनों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे आगे भी चलाया जाएगा।
रोहन ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से छात्रों के लिए बड़ी राहत है। बाजार में अकसर भीड़भाड़ के कारण लाइब्रेरी के लिए समय पर पहुंचना मुश्किल हो जाता था। कई बार सडक़ पर रेहड़ी-फडिय़ों और अवैध निर्माण के कारण दुर्घटनाएं भी होते-होते बचीं। प्रशासन का यह कदम न केवल सडक़ों को चौड़ा करेगा, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगा। मेरा सुझाव है कि इस तरह की कार्रवाइयों को केवल बाजार तक सीमित न रखा जाए, बल्कि पूरे शहर में लागू किया जाए।
धनपतराय ने कहा सोलन के बाजार में इतनी भीड़ और अव्यवस्था रहती होती है कि गाड़ी निकालना मुश्किल हो जाता था। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का जो निर्णय लिया है, वह हम जैसे आम लोगों के लिए राहतभरा कदम है। शहर की मुख्य सडक़ों पर सामान हटने से अब सफाई भी दिखती है और गाड़ी और राहगीरों को चलाने में आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल सोलन शहर के लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सोलन में अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद शहर के बाजारों में साफ-सफाई और अनुशासन का माहौल दिख रहा है। माल रोड, राजगढ़ रोड और अस्पताल रोड जैसे क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाए गए। इसके परिणामस्वरूप यातायात सुगम हो गया है और लोगों को पैदल चलने में भी सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, जिससे सोलन शहर व्यवस्थित और सुंदर बना रहेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App