कोहराम से उबरा बाजार सेंसेक्स में 234 अंक का उछाल

By: Jan 7th, 2025 10:06 pm

मुंबई। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आक्रामक टैरिफ नीति नहीं अपनाने की उम्मीद में विश्व बाजार के मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार के कोहराम से उबरकर शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.12 अंक की छलांग लगाकर 78,199.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.85 अंक की मजबूती के साथ 23,707.90 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,145.66 अंक और स्मॉलकैप 1.74 प्रतिशत उछलकर 55,282.48 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4086 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2624 में तेजी, जबकि 1355 में गिरावट रही।

वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में लिवाली, जबकि अन्य 18 में बिकवाली हुई। वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई में आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी की 0.62 प्रतिशत तक की गिरावट को छोडक़र अन्य 18 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.34, सीडी 0.09, ऊर्जा 1.55, एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.60, हेल्थकेयर 1.18, इंडस्ट्रियल्स 1.18, दूरसंचार 0.11, यूटिलिटीज 0.58, ऑटो 0.04, बैंङ्क्षकग 0.50, कैपिटल गुड्स 1.14, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.25, धातु 1.03, तेल एवं गैस 1.47, पावर 0.65, रियल्टी 0.84 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.19 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 1.97 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.71 प्रतिशत उछल गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App