गोलीबारी की घटना का मास्टर माइंड गिरफ्तार, आरोपी से एक पिस्तौल, पांच कारतूस किए बदामद

डेराबस्सी के आईईएलटीएस केंद्र पर की थी फायरिंग; आरोपी से एक पिस्तौल, पांच कारतूस किए बदामद
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंडीगढ़
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब (एजीटीएफ) ने शनिवार को एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के सहयोगी महफूज उर्फ विशाल खान को गिरफ्तार किया है। विशाल सितंबर 2024 में डेराबस्सी में एक आईईएलटीएस केंद्र पर गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड था और तब से फरार था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह ट्राइसिटी में अपराध करने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पिछला आपराधिक इतिहास है और 2023 से वह विदेशी आतंकवादी गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर काम कर रहा है।
उसने कुख्यात गैंगस्टर जोङ्क्षगदर उर्फ जोगा (एचआर) से हथियारों की खेप एकत्रित की, जिसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लोगों को हथियार और रसद सहायता प्रदान की थी और उस मामले के सिलसिले में उसे भी गिरफ्तार किया गया था। विशाल खान से एक पिस्तौल और पांच ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब (एजीटीएफ) ने शनिवार को एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के सहयोगी महफूज उर्फ विशाल खान को गिरफ्तार किया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App