माइक्रोसॉफ्ट भारत में करेगी 25722 करोड़ का निवेश

कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने किया ऐलान, पीएम मोदी से मिले थे
भारत में दो साल में क्लाउड एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस का होगा विस्तार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को भारत में अगले दो साल में अपने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस में तीन बिलियन डालर यानी 25,722 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। सत्य नडेला ने यह ऐलान माइक्रोसॉफ्ट एआई टूअर के बंगलुरु फेज में किया। सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, देश के एआई ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने में मदद करने के लिए भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग में हमारे नए निवेश की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। भारत को एआई फस्र्ट नेशन बनाने में मदद करने के लिए कंपनी के प्रयासों के हिस्से के रूप में यह घोषणा की गई है। नडेला ने पहले कहा था कि उनका मानना है कि भारत में एआई में बहुत संभावनाएं हैं।
सत्य नडेला ने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट इस तेजी से फैलती टेक्नोलॉजी के लाभों को प्राप्त करने में असिस्टेंट यानी सहायक की भूमिका निभाए। सोमवार को सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की एक फोटो उन्होंने एक्स पर शेयर की थी। फोटो शेयर कर नडेला ने लिखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। नडेला ने कहा था भारत को एआई-फस्र्ट नेशन बनाने के हमारे कमिटमेंट को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस एआई प्लेटफॉर्म शिफ्ट से हर भारतीय को लाभ मिले।
माइक्रोसॉफ्ट के इन्वेस्टमेंट प्लान्स जानकर खुशी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, सत्य नडेला से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपेंशन और इन्वेस्टमेंट प्लान्स के बारे में जानकर भी खुशी हुई। हमने इस मीटिंग में टेक, इनोवेशन और एआई के कई पहलुओं पर चर्चा की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App