सोलन के मुकेश वर्मा को दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालय से मिली फेलोशिप

By: Jan 31st, 2025 9:36 pm

सोलन। सोलन जिला के भवगुड़ी निवासी डा. मुकेश कुमार वर्मा, जो कि दक्षिण अफ्रीका की यूनिवर्सिटी ऑफ क्राजुलू-नटाल में वैज्ञानिक शोध कार्य कर रहे हैं, उन्हें शोध के लिए दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालय से फेलोशिप प्राप्त हुई है। उनका अनुसंधान नैनोटेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑर्गेनिक डाई के फोटोकैटलिटिक डिग्रेडेशन पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य जल प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण-अनुकूल (ग्रीन सिंथेसिस) विधियों को अपनाना है। यह शोध अकादमिक जगत, औद्योगिक अनुसंधान और आम जनता के लिए लाभदायक साबित होगा।

इससे जल शुद्धिकरण की नवीन तकनीकों का विकास होगा, जो विशेष रूप से टेक्सटाइल और केमिकल इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले हानिकारक डाई को अधिक प्रभावी और टिकाऊ तरीकों से नष्ट करने में मदद करेगा। डा. वर्मा न केवल एक वैज्ञानिक हैं, बल्कि समाजसेवी भी हैं। वह शहीद नरेंद्र कुमार युवक मंडल के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और युवक मंडल के सहयोग को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App