बदल गए संस्थानों के नाम, हिमाचल में वैध होगी भांग की खेती, जानिए कैबिनेट के फैसले

By: Jan 24th, 2025 4:13 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला

हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में मंत्रिमंडल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को 24 नई वोल्वो बसें खरीदने के लिए हरी झंडी दे दी। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू को नया नाम देने को मंजूरी दी। अब यह कालेज वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा के नाम से जाना जाएगा। जुब्बल के बालिका खेल छात्रावास का नाम ठाकुर रामलाल स्पोट्र्स होस्टल और हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड महाविद्यालय का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड करने की स्वीकृति दी।

टांडा और आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी
मंत्रिमंडल ने मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी व चमियाना व टांडा में रोबोटिक सर्जरी के लिए टैंडर को मंजूरी दे दी है। दिल्ली एम्स की दर्ज पर यहां तीन वल्र्ड क्लास मशीनें लगेंगी। साथ ही 28 पद भी भरे जाएंगे। इसके अलावा नौ पद बीडीओ के लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के लिए 50 बोलेरो कैंपर खरीदने की भी मंजूरी मंत्रिमंडल ने दी है।

मकान बनाने के लिए सात लाख
हाल ही में कुल्लू के तांदी में भीषण अग्रिकांड पेश आया था। कैबिनेट ने अग्निकांड पीडि़तों के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के लिए सात लाख, आंशिक नुकसान के लिए एक लाख व गोशाला के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। किराए के मकान के लिए पांच हजार रुपए अग्रि पीडि़तों को मिलेंगे।

जवाली नगर पंचायत अब नगर परिषद
कैबिनेट मीटिंग में नगर पंचायत जवाली को नगर परिषद बनाने व नगर परिषद नादौन में नए क्षेत्र जोडऩे का फैसला लिया है। औषधीय और उद्योगों में उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए भी मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। भांग की खेती के लिए कृषि विभाग के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय व नौणी विवि इसकी निगरानी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App