राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन : संचित की साइंस सर्वे रिपोर्ट टॉप-20 में

By: Jan 8th, 2025 10:37 pm

राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में 700 छात्रों ने आजमाया भाग्य

कार्यालय संवाददाता-हमीरपु

31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के बालकरूपी स्कूल के छात्र संचित मेहरा की साइंस सर्वे रिपोर्ट टॉप-20 में सिलेक्ट हुई है। संचित मेहरा ने अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट में जंगली और घरेलू जड़ी बूटियों से इम्यूनिटी एनर्जी बूस्टर की कैंडी बनाकर बच्चों की इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने का काम किया था। राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में ऑल इंडिया से 700 के करीब छात्रों ने अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट पेश की है। मध्यप्रदेश के भोपाल के रविंद्रा भवन में तीन जनवरी से छह जनवरी तक राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया।

इसमें हिमाचल प्रदेश के 16 छात्रों की साइंस सर्वे रिपोर्ट का चयन हुआ था। संचित मेहरा के गाइड टीचर डा. तिलक राज राणा ने कहा कि अब तक उनके करीब 40 छात्र राज्य व नेशनल स्तर पर साइंस सर्वे रिपोर्ट पेश कर चुके हैं। संचित मेहरा की कड़ी मेहनत से ही उसकी सर्वे रिपोर्ट टॉप-20 में जगह बना पाई है। इसके लिए संचित मेहरा व उसके परिजन भी बधाई के पात्र हैं। बालकरूपी स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App