अर्जुन कपूर नहीं, इस शख्स को रोमांस का प्रतीक मानती हैं मलाइका अरोड़ा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा किंग खान शाहरुख खान को रोमांस का प्रतीक मानती हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन फ़ॉर्मेट “इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन” एक हाई-एनर्जी डांस प्रतियोगिता है, जिसे हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं। इस शो में दो प्रतिभाशाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती हैं, जहां टीम आईबीडी का नेतृत्व मलाइका अरोड़ा कर रही हैं, जबकि टीम एसडी का नेतृत्व गीता कपूर कर रही हैं। शो में प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा मुख्य जज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इस हफ्ते आईबीडी वर्सेस एसडी: चैम्पियंस का टशन भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। 27 जनवरी को रात आठ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होने वाले, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के आपके पसंदीदा सितारे अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन करने के लिए शो पर पहुंचे। टीम सुपर डांसर अनुराधा और तेजस ने भारत के आइकॉनिक किंग खान को सम्मान दिया।
गीता मां ने कहा, हर लड़की यही चाहती है कि यदि रोमांस की बात हो, तो वह शाहरुख खान जैसा हो। हर लड़की चाहती है कि लड़का वैसा ही हो। और हर मां चाहती है कि उनका बेटा भी शाहरुख खान जैसा बने। शाहरुख खान ने देश, दुनिया और इंडस्ट्री पर एक गहरा प्रभाव डाला है।
मलाइका ने भी शाहरुख के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए कहा, चाहे आप कहीं भी जाएं, हर कोई शाहरुख खान को जानता है। मेरे लिए वह रोमांस का प्रतीक हैं। रेमो ने कहा, एसआरके की तारीफ करने के लिए, हमें ओटीटी के दो-तीन सीज़न की ज़रूरत होगी। लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शाहरुख सर, हम सभी आपसे प्यार करते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App