कोविड विवाद और डिपोर्टेशन पर नोवाक जोकोविच का खौफनाक दावा
आस्टे्रलिया में मुझे जहर दिया गया
एजेंसियां— मेलबोर्न
टेनिस की दुनिया के बादशाह नोवाक जोकोविच ने एक खौफनाक दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट किए जाने से पहले उन्हें जहर दिया गया था। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था और कोविड-19 का टीका लगवाने से इनकार करने के कारण उन्हें देश से बाहर निकाल दिया गया था। इस दौरान उन्हें एक होटल में रखा गया और फिर उन्हें प्लेन में बिठाकर वापस भेज दिया गया। 37 वर्षीय जोकोविच ने बताया, मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। मुझे एहसास हुआ कि मेलबोर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला। जब मैं सर्बिया वापस आया, तो मुझे कुछ पता चला।
मैंने यह बात कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक था। मेरे शरीर में सीसा और पारा का स्तर बहुत अधिक था।
आस्ट्रेलिया में रहना पसंद
जोकोविच ने कहा, पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया या दुनिया के अन्य हिस्सों में जिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से कई मेरे पास आए हैं और मेरे साथ किए गए व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी है, क्योंकि उस समय वे अपनी ही सरकार से शर्मिंदा थे। उन्होंने आगे कहा, मुझे वहां रहना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि मेरे टेनिस खेलने और उस देश में होने की मेरी अनुभूति का प्रमाण हैं। कुछ साल पहले मुझे उस देश से निर्वासित करने वाले लोगों से मैं कभी नहीं मिला। मुझे उनसे मिलने की इच्छा नहीं है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App