अतिक्रमण पर अब होगी एफआईआर

By: Jan 18th, 2025 12:55 am

तीसरे दिन पुराने उपायुक्त कार्यालय से प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई, कई दुकानदारों का जब्त किया सामान
मोहिनी सूद-सोलन
सोलन शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एसडीएम सोलन के नेतृत्व में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज कर दी है। प्रशासन द्वारा जारी की गई चेतावनी के बावजूद जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह करीब 10:15 पर पुराने उपायुक्त कार्यालय से शुरू कि गई। टीम को बाजार में पहुंचा देख बाजार में कई दुकानदारों ने आनन-फानन में सामान इधर-उधर रख दिया। वहीं, कई दुकानदारों ने टीम के सामने सामान को हटाया। इस दौरान टीम ने मौके पर नाप-नपाई भी की। कई जगहों पर सामान भी नगर निगम की टीम ने जब्त किया। हालांकि कुछ जगह पर कारोबारियों की उपमंडलाधिकारी के साथ नोंक-झोंक भी की। वहीं, शुक्रवार देर शाम जिला प्रशासन की टीम ने उपमंडलाधिकारी सोलन डाक्टर पूनम बंसल के नेतृत्व में सोलन बाजार में दबिश दी और अवैध अतिक्रमण को हटाया। एक दिन में दूसरी बार हुई इस कार्रवाई को देख शहर के दुकानदार आश्चर्यचित भी हो गए। (एचडीएम)

पुराने बस स्टैंड पर प्रशासन और दुकानदार आमने-सामने
सोलन के पुराने बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और दुकानदारों के बीच तकरार देखने को मिली। शुक्रवार शाम को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठाए और पुराने उपायुक्त कार्यालय से कार्रवाई शुरू की। जब टीम बाजार में पहुंची तो कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने सामान को इधर-उधर रखना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने प्रशासन के सामने अपनी दुकान से सामान हटाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने कुछ स्थानों से सामान जब्त भी किया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने प्रशासन से विरोध भी किया उपमंडलाधिकारी डाक्टर पूनम बंसल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दुकानदारों के साथ बहस भी हुई। उपमंडलाधिकारी डाक्टर पूनम बंसल ने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, और आने वाले दिनों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण के खिलाफ लोक निर्माण विभाग जारी करेगा नोटिस
उपमंडलाधिकारी सोलन डाक्टर पूनम बंसल ने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को काफी समय से अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम ने सपरून चौक से पुराने उपायुक्त चौक तक अतिक्रमण की जांच की। इस दौरान अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को लोक निर्माण विभाग नियमानुसार नोटिस जारी करेगा। अगर कोई नहीं मानता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम में नागरिकों का समर्थन मिल रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शहर में अतिक्रमण न हो और सडक़ें साफ-सुथरी रहें। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत चालान भी किए जा रहे हैं और अगर कोई पुन: अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App