अब ढालपुर में नहीं सजेगी अस्थायी मार्केट

By: Jan 13th, 2025 12:12 am

नगर परिषद कुल्लू ने व्यापारियों को दुकानें हटाने के दिए निर्देश, लोगों ने संडे को भी की खरीददारी

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
कुल्लू महोत्सव के लिए ढालपुर माल रोड में सजी अस्थायी मार्केट की समय अवधि रविवार शाम को संपन्न हो गई है। हालांकि नगर परिषद कुल्लू ने रविवार को यहां पर मार्केट सजी रहने दी। जिससे व्यापारियों का कारोबार अच्छा चला। संडे मार्केट की तर्ज पर यहां पर मार्केट को सजी रहने दिया। वहीं, शाम के समय नगर परिषद कुल्लू ने सभी व्यापारियों को यहां से हटने के निर्देश दिए। बाकायदा नगर परिषद ने अब यहां पर मार्केट न लगाने के लिए कहा है। संडे को यहां सजी मार्केट में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक गर्म पकड़ों की सेल लगी थी। लोगों ने खूब खरीददारी रविवार को यहां पहुंचकर की। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू में संडे मार्केट लग रही है। हर संडे को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे हैं। गर्म वस्त्रों में जैकेटए स्वेटरों की सबसे ज्यादा खरीददारी लोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि अन्य दिनों में भी यहां पर अस्थायी दुकानें सजी रहती हैं, लेकिन संडे को लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए ज्यादा रहती है। इस बार जिला मुख्यालय कुल्लूकी बात करें काफी संख्या में संडे के दिन अस्थायी दुकानें दिख रही हैं। इस रविवार को ढालपुर चौक के साथ दोनों तरफ फुटपाथ किनारे, ढालपुर माल रोड़ में अस्थायी मार्केट सजी। जहां लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीददारी की। वहांं पर गर्म कपड़ों की अस्थायी दुकानेें खुली हैं। नगर परिषद एरिया में दुकानें लगने से नगर परिषद इनकी पर्चियां काटती है और पर्चियों से एकत्रित आय नगर परिषद की झोली में जाती है। लिहाजा, आस्थायी मार्केट से नगर परिषद कुल्लू की आय में भी कहीं न कहीं बढ़ोतरी हो रही है। हर बार भी इन अस्थायी दुकानों में संडे के दिन लोगों की भीड़ जमकर खरीददारी करते हुए दिखती है। दिन कि दिन बढ़ रही सर्दी के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है।

ढालपुर मैदान को खत्म करने के निर्देश
कुल्लू जिला के साथ-साथ जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोग सबसे अधिक खरीदारी इसी मार्केट में करते हैं। इन दुकानों पर गर्म कपड़ों की बिक्री चल रही थी। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुुभव शर्मा ने कहा कि कुल्लू महोत्सव के लिए सजी अस्थायी मार्केट की समय अवधि खत्म हो गई है। अब व्यापारियों को ढालपुर में अस्थायी मार्केट चलाने की अनुमति नहीं होगी। ढालपुर का माल रोड़ अब खाली रहेगा। बता दें नगर परिषद एरिया में दुकानें लगने से नगर परिषद इनकी पर्चियां काटती है और पर्चियों से एकत्रित आय नगर परिषद की झोली में जाती है। लिहाजा, आस्थायी मार्केट से नगर परिषद कुल्लू की आय में भी कहीं न कहीं बढ़ोतरी हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App