अब ‘नो सिग्नल’ में भी चलेगा फोन

By: Jan 22nd, 2025 12:08 am

केंद्र सरकार ने शुरू की नई इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

अगर आपका फोन बात करते-करते अचानक कट जाता है, तो आपकी यह समस्या खत्म हो गई है। दूरसंचार विभाग ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (आईसीआर) सुविधा शुरू की है। इस इंट्रा सर्कल रोमिंग (आईसीआर) सेवा की बदौलत भारत में लाखों मोबाइल यूजर्स अब अपने नेटवर्क सिग्नल कमजोर होने पर भी जुड़े रह सकते हैं। बीएसएनएल, जियो और एयरटेल द्वारा सपोर्टेड यह पहल यूजर्स को बिना सिग्नल कॉल करने की अनुमति देता है। इस नई सर्विस के साथ जियो, एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स 4जी नेटवर्क को एक्सेस कर किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे, जिस वक्त वह खुद के सेलुलर टावर की रेंज में नहीं होंगे।

इंट्रा सर्कल रोमिंग को आसान भाषा में समझें तो यदि यूजर्स का प्राथमिक नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, तो उनका फोन ऑटोमेटिकली उस टावर पर मौजूद किसी अन्य नेटवर्क से जुड़ जाएगा। बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के बीच यह सहयोग हुआ है। यानी की अगर आपका जियो का नेटवर्क कहीं काम नहीं कर रहा है, तो वहां मौजूद एयरटेल के नेटवर्क से आपका नेटवर्क जुड़ जाएगा और आप फोन यूज कर पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App