अधिकारियों ने छोड़ी बिजली सबसिडी

स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
डलहौजी विद्युत मंडल के तहत एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल और तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान और एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक प्रेम कुमार ने स्वेच्छा स्वेच्छा से बिजली बिलों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी छोड दी है। इन अधिकारियों ने सब्सिडी त्यागने के लिए फॉर्म भरकर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर को सौंपा। उन्होंने कहा कि सब्सिडी छोडने से यह राशि प्रदेश के विकास कार्यों में उपयोग हो सकेगी। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि साधन संपन्न व्यक्तियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का त्याग करना चाहिए ताकि यह धनराशि प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं पर खर्च हो सके। राखी कौशल और रमेश चौहान ने भी आम जनता, खासकर साधन संपन्न लोगों से अपील की कि वे इस पहल में सहभागी बनें। इस छोटी पहल से प्रदेश के विकास को एक नई दिशा मिल सकती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App