सडक़ हादसों में कमी लाएं अधिकारी

By: Jan 18th, 2025 12:58 am

बनीखेत में बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने अधिकारियों को दिए निर्देश
स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जनहित में संचालित योजनाओं को लागू करते समय बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया जा सके। वह शुक्रवार को एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के बैठक कक्ष में जिला चंबा से संबंधित विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। बैठक में जिला चंबा में सडक़, स्वास्थ्य व शिक्षा के अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं बारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। कृषि व बागवानी विभाग की नई व उन्नत तकनीकों के बारे में लोगों को जागरूकता शिविरों के माध्यम से भी जागरूक किया जाए ताकि कम लागत में ज्यादा पैदावार करते हुए किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले आहार, 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में भवनों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्कूलों में दिए जाने वाले मिड-डे मील, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना तथा कृषि व बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं बारे भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि वे जिला में महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम व नशे की रोकथाम के अलावा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर कदम उठाएं। बैठक में ईपीएफओ, एमएसएमई, ईएसआईसी, एनएसआईसी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला चंबा में सीएसआर के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा व समीक्षा की गई।

इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी। बैठक में लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर विपिन ठाकुर के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कर्मचारी भविष्य निधि, खादी एवं ग्रामोद्योग निगम तथा एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

चंबा की पांच हस्तियों को मिलेगा सम्मान
सुरंगाणी। अवाम संस्था के 26 जनवरी को कांगडा जिला के नगरोटा बगवां में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में चंबा जिला का पांच हस्तियों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के संयोजक उत्तम सूर्यवंशी ने दी। समारोह में डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल को अच्छे प्रशसनिक कार्य करने के लिए सोसाइटी अवाम डायनामिक पर्सनेलटी सम्मान, चंबा से सबंधित और बीडीओ कांगड़ा के पद पर सेवारत राजेश चाढक़ को सोसाइटी डेडिकेटेड सम्मान, बनीखेत से अशोक दर्द को साहित्य के योगदान के लिए हिमाचली पहाड़ी भाषा सम्मान, हिमगिरि चुराह क्षेत्र से संबंधित हिमाचली लोकगायक जगदीश सोनी और समाजसेवी अंजू धीमान को अवाम डायमंड सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App